दोस्तों आज मै यही बताने के लिए इस आर्टिकल को लिख रहा हूँ हमारे अंदर Yes, I Can वाली फीलिंग कैसे आएगी ,हमारे अंदर की आग, आखिर कब हमें हमारी सक्सेस तक पहुचायेगी |चलिए शुरू करते हैं Help Hindi के साथ
बराक ओबामा जो कि अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति है , एक बार एक Speech उन्होंने कहा, Yes We Can , Yes We Will -हाँ हम कर सकते हैं, और इसे हम हाल में करके दिखायेंगे | दोस्तों , ये word इतने motivative और inspiring थे , जिन्होंने मेरे हाथो को इस आर्टिकल को लिखने पर मजबूर किया | आज मै आपको कुछ पॉइंट्स बताने वाला हूँ , जो आपको आपके सफलता की सीढियों पर चढ़ने में मदद करेंगे – चलिए start करते हैं –
Paste Target On Your Wall / On Your Heart –
दोस्तों ,मै जानता हूँ , कि आप उन लोगो में से नहीं हैं कि – आपका कोई Target ही नहीं है , आपका अपना कोई Dream Vision जरुर है ,तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं , मैंने अक्सर लोगो को देखा है कि लोग अपने target अपने लक्ष्य को दुसरों से बताने में झिझकते हैं , क्योंकि वह सोचते हैं कि अगर मैंने अपना target बनाया और मै उसमे सफल नहीं हुआ तो लोग मेरा मज़ाक उड़ायेंगे , लोग क्या कहेंगे |यानि की उनका आत्मविश्वास कमजोर होता है |आप अपने लक्ष्य को निडर रूप से दुसरो को बताये – यकीं मानिये यह आपकी yes i can attitude में help करेगा ,और आपकी सफलता के रास्ते को सरल बनायेगा |
संदीप महेश्वरी जी की एक बात उनके thought ने मेरी सोच ही बदल दी , उनकी कुछ lines मै यहाँ आपसे share कर रहा हूँ –
सबसे बड़ा रोग , क्या कहेंगे लोग
अपनी सक्सेसफुल life के बारे में सोचे –
आप ऐसा imagine करे की जैसे कि आपका Dream जैसे एक बिजनेसमैन का है ,तो आप यह imagine कीजिये की आपकी खुद की Company है , और आप अपनी टीम के साथ कंपनी को और सक्सेसफुल बनाने की तैयारी कर रहे हैं |अगर आप का Dream World Tour है – तो आप यह सोचे की आप अपने friends के साथ या अपनी Family के साथ हैं और enjoy कर रहे हैं | यह सोच आपके अंदर एक Energy का काम करती है |
छोटी छोटी Success को Full enjoy करे –
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम किसी Goal की तैयारी कर रहे होते हैं , और हम यह मन में सोचते हैं कि अगर मेरा Goal complete हो गया , तो उस दिन कस के enjoy करूँगा |but होता क्या है – हम goal पा जाने के बाद हम यह सोचकर enjoy नहीं करते की इससे बड़ा Goal Achieve करेंगे तब enjoy करेंगे |और ऐसे करते करते हम अपनी उपलब्धियों का enjoyment नहीं कर पाते |
अपने अंदर की चिंगारी को बनाये रखिये –
बहुत बार यह होता है , की धीरे धीरे हम अपने target से दूर होते जाते हैं , क्योंकि लक्ष्य के प्रति हमारा Spark , हमारा लगाव कम होता चला जाता है |
अमिताभ बच्चन और स्टीव जॉब्स न जाने कितने सक्सेसफुल Persons इतना पैसे होने के बावजूद भी अब भी काम कर रहे हैं | स्टीव जॉब्स (Founder of Apple company )ने already बिलियन dollor पिक्सर बेच कर कमा लिए थे ,फिर उन्हें iphone बनाने की क्या जरुरत थी |इसलिए आप अपने को और अच्छा बनाने की कोशिश करते रहिये , लगातार अपने अंदर की सुधार करने की कोशिश करने की कोशिश आपको कभी न कभी Perfect जरुर बनाएगी |
Yes i can वाला attitude devlope करे –
हमें yes i can वाला attitude अपने अंदर devlope करना होगा ,यह हमारी नकारात्मकता हो हटाता है |जैसे की अगर आप Running की प्रैक्टिस कर रहे हैं , तो हमारे साथ ऐसा होता है कि कुछ दूर जाने के बाद हम थक जाते है और हमारा एक दिमाग कहता है oh ! बहुत हो गया ,अब मुझसे और नहीं दौड़ा जायेगा | जब ऐसा हो तो आप सोचिये की आप दौड़ क्यों रहे है – जैसे की आप इसलिए भी दौड़ सकते है कि आपका अपना Wieght loose करना हो ,आप army में जाने के लिए दौड़ रहे हो ,health बनाने के लिए दौड़ रहे हो । अब जहा आपने सोचा मै इसलिए दौड़ रहा हूँ , तो आपकी अपने अंदर की थकान ऐसे ही दूर हो जायेगी |आप yes i can , yes i can बोलिए यह आपको आगे दौड़ने में मदद करेगा |
दोस्तों , आशा है आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी ,ऐसी ही Motivational Stories/आर्टिकल पढने के HelpHindi सब्सक्राइब करिए , और जुड़े रहिये हमारे साथ |
Yes i Can , Yes i Will